छग : किसानों से वादाखिलाफी पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, बहिर्गमन

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 14 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान गुरुवार को विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही के दौरान बहिर्गमन किया।

विपक्ष ने किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र और नो ड्यूज पत्र नहीं मिलने को लेकर स्थगन के माध्यम से सदन में चर्चा कराने की मांग की।


विपक्षी दल के एक नेता ने कहा कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है। सरकार एक तरफ कर्ज मुक्ति की बात करती है, लेकिन किसानों को नोटिस नहीं दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति है। किसान बेहद परेशान हैं। इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि महासमुंद में किसान धरने पर बैठे हैं। पूरे प्रदेश के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)