छग : निर्वाचन व्यय के विवरण जमा न करने वालों पर कार्रवाई संभव

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 11 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ निर्वाचन-2018 में शामिल रहे जो अभ्यर्थी निर्वाचन का व्यय लेखा जमा नहीं करेंगे, वे निर्वाचन से अयोग्य घोषित हो सकते हैं। सामन्यत: व्यय लेख जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। अब उन सभी अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, जिन्होंने अपने निर्वाचन का व्यय लेखा आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा, “लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-78 के तहत मतगणना के 30 दिवस के भीतर प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय का विस्तृत ब्यौरा आयोग को दाखिल करना होता है। अभ्यर्थी अपना लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करता है।”


नियमानुसार 11 दिसंबर को मतगणना के दिन से 10 जनवरी को निर्वाचन व्यय ब्यौरा जमा करने का अंतिम दिन था। इसके बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी उन सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर व्यय लेखा जमा नहीं करने का कारण पूछेंगे।

साहू ने कहा, “नोटिस प्राप्ति के 20 दिनों के भीतर इसका जवाब जमा करना होगा। अभ्यर्थी के जवाब और जिला निर्वाचन अधिकारी की टिप्पणी पर विचार उपरांत भारत निर्वाचन आयोग इस पर निर्णय लेता है। आयोग यदि जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो धारा-10 (क) के अधीन अभ्यर्थी को आदेश जारी होने के दिन से अगले तीन सालों के लिए निर्वाचन के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है, और इसे शासकीय राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)