छग : शीतलहर से किसान की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 पत्थलगांव, 18 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में 18 दिसंबर की रात शीतलहर के प्रकोप में लोहर साय (48) नामक एक किसान की मौत हो गई।

 पत्थलगांव थाने के एएसआई विनोद भास्कर ने बताया, “करेडेगा निवासी किसान सोमवार को चरखापारा मवेशी बाजार से बैल खरीद कर पैदल अपने घर लौट रहा था। मृतक किसान लाखझार गांव के समीप सड़क किनारे एक खेत में रुक कर अपने दूसरे सहयोगी की प्रतीक्षा कर रहा था। सोमवार को दिनभर तेज बारिश के बाद रात में शीतलहर का प्रकोप होने से किसान की खेत में ठंड से ठिठुर जाने के बाद मौत होने की आशंका है।”


उन्होंने बताया, “मृतक एक पतली शाल ओढ़कर खेत में ही सो गया था। इस दौरान शीतलहर और कड़ाके की ठंड में मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों से इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)