‘छिछोरे’ के बॉक्स ऑफिस पर प्रतिक्रिया के बारे में नितेश की राय

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| फिल्मकार नितेश तिवारी ने शनिवार को कहा कि वह अपनी नई फिल्म ‘छिछोरे’ की दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं, लेकिन इसके साथ वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं कि फिल्म कितनी कमाई करेगी। सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘छिछोरे’ ने अपने ओपनिंग डे पर 7.32 करोड़ रुपये का घरेलू कारोबार किया है।

उनसे पूछने पर कि क्या उनकी नई फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच पाएगी, इस पर तिवारी ने कहा, “हम दर्शकों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं और हमारे लिए इतना बहुत है। मैं पैसे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है, जब आपकी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेती है और कई बार ऐसा होगा कि जब आपकी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करेती है। ऐसे में हमें फिल्म के लिए बस दर्शकों का प्यार और समर्थन चाहिए वह भी लंबे समय के लिए।”


मुंबई में फिल्म के कलाकार वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी और तुषार पांडेय के साथ ‘छिछोरे’ के प्रोमोशन के दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए फिल्मकार ने आगे कहा, “फिल्म को जिस तरह से प्यार मिल रहा है, और जिस तरह लोग अपने परिवारों और दोस्तों को फिल्म देखने के लिए कह रहे हैं, उससे हम सब काफी खुश हैं। यह दिल छू लेने वाला दृश्य है। मुझे नहीं लगता कि किसी क्रिएटर को इससे ज्यादा कुछ चाहिए। मुझे लगता है कि इन लोगों (फिल्म के कलाकारों) ने फिल्म बनाने के दौरान कड़ी मेहनत की है और जिस तरह से फिल्म बनी है, मैं उनके लिए वास्तव में बहुत खुश।”

फिल्म की कहानी कॉलेज के दोस्तों की कहानी है, जो कॉलेज के दौरान और कॉलेज के बाद भी जिंदगी में अच्छे और कठिन दौर से गुजरते हैं।

इसके साथ ही तिवारी ने पुष्टि की कि वह उपमहानगर मुंबई के मॉल में अपने कॉलेज के दोस्तों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाने की योजना बना रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)