छीनलींग पर्वत के पारिस्थितिक संरक्षण पर जोर दें : शी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कुछ दिनों पहले उत्तर पश्चिमी चीन के शानक्सी प्रांत का दौरा किया और वहां के छीनलींग पर्वत के पारिस्थितिक संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

छीनलींग पर्वत चीन के उत्तर और दक्षिण के बीच मिडलाइन में स्थित है। छीनलींग पर्वत के पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण करना देश के सतत विकास से भी संबंधित है। चीनी विज्ञान अकादमी के पारिस्थितिक पर्यावरण अनुसंधान केंद्र के अनुसार, 2015 छीनलींग पर्वत के सकल पारिस्थितिकी तंत्र उत्पादन 8.34 खरब युआन तक रहा।


शी चिनफिंग ने छीनलींग पर्वत के न्यूचील्यांग राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र का दौरा किया। जहां चीन के दक्षिण-से-उत्तर जल अंतरण के मिडलाइन प्रोजेक्ट का महत्वपूर्ण जलस्रोत भी है। सन् 1952 में अध्यक्ष माओ त्से तुंग ने दक्षिण से उत्तर तक जल अंतरण का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था।

पता चला है कि वर्ष 2014 के दिसंबर से छीनलींग पर्वत के मिडलाइन प्रोजेक्ट से कुल 25.8 अरब क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति की गई है। इसके अलावा छीनलींग पर्वत पर चाय, मशरूम और जड़ी-बूटी आदि बहुत से उत्पादों से स्थानीय लोगों को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है।

(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)