छतरपुर में कर्ज से परेशान आदिवासी महिला ने जहर खाया

  • Follow Newsd Hindi On  

छतरपुर (मप्र), 10 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कर्ज से परेशान आदिवासी किसान की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि भगवां थाने के फुटवारी गांव निवासी करोड़ी आदिवासी ने 30 हजार रुपये का गोविंद सिंह ठाकुर से कर्ज लिया था, इसके एवज में वह डेढ़ लाख रुपये की रकम दे चुका था, फिर भी 40 हजार रुपये का कर्जदार बताया गया और कर्ज के एवज में रखे गए जेवर आदि वापस करने से मना कर दिया। इससे परेशान करोड़ी की पत्नी कलन बाई ने चूहा मार दवा खा ली।


भगवां थाना प्रभारी प्रमोद रोहित के अनुसार, गोविन्द सिंह ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं कलन बाई को जिला चिकित्सालय छतरपुर में उपचार चल रहा है।

बताया गया है कि कलन बाई शनिवार को गोविन्द सिंह के घर गिरवी रखे गए स्वयं के जेवर वापस लेने गई तो गोविन्द सिंह ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए 40 हजार रुपए और लेकर ही जेवर वापस देने की बात कही। इस पर कलन बाई ने पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही तो उसके बेटे को खत्म करने की धमकी दी गई। इससे परेशान होकर कलन बाई ने चूहा मार दवा खा ली। पुलिस ने कलन बाई का बयान दर्ज कर लिया है।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)