छत्तीसगढ़ के दंपति ने पीएससी में पाया पहला-दूसरा स्थान

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 27 जुलाई (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) पद के लिए आयोजित परीक्षा में एक दंपति ने पहला और दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। संभवत: यह पहला मौका होगा, जब पति-पत्नी प्रतियोगी परीक्षा की प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) में पहले दो स्थानों पर रहे हों।

बिलासपुर जिले की बिल्हा पंचायत में एडीओ के पद पर पदस्थ विभा सिंह और उनके पति अनुभव सिंह ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद की चयन परीक्षा में हिस्सा लिया था। अनुभव मूलरूप से रायपुर के रहने वाले हैं, मगर पत्नी की पदस्थापना के कारण वे बिलासपुर में रहकर ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस सफलता से विभा व अनुभव दोनों बेहद खुश हैं, क्योंकि पीएससी की मेरिट लिस्ट में पति-पत्नी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।


अनुभव सिह को 300 में से 278 और विभा को 268 अंक मिले हैं। दोनों एक दशक से पीएससी की तैयारी कर रहे थे। अब कामयाब हुए तो इस तरह कि इतिहास रच दिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)