छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य का अधिकार : ताम्रध्वज

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को जन घोषणापत्र ‘जन आवाज’ पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रत्येक वर्ग से प्रतिनिधियों को आंमंत्रित कर जन आवाज के लिए सुझाव मांगे गए। इस दौरान स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा सुझाव मिले। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में सूचना का अधिकार की तर्ज पर ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ का मुद्दा रखेगी। साहू ने बताया, “पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पूछते रहे हैं कि वोट कलेक्शन के लिए क्या-क्या रणनीति बनाई जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2018 का जन घोषणापत्र जारी किया था, जिसे जनता ने पसंद किया। इसी तरह लोकसभा चुनाव के लिए तय किया गया कि जनता के अलग-अलग वर्गो से संपर्क कर सुझाव मांगें।”

उन्होंने कहा कि इसी बात को सामने रखकर अमोल देशमुख और उनकी टीम रिसर्च कर रही है। कार्यक्रम के पहले चरण में सूचना का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, खाद्य सुरक्षा पर और दूसरे चरण पर एसटी-एससी पर चर्चा हुई।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)