छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव में नक्सलियों ने भी किया मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 1 फरवरी (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले चुनाव के मुकाबले दोगुना मतदान हुआ है। इस चुनाव में 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मतदान में हिस्सा लिया। राज्य में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान हुआ। यह मतदान पूरी तरह शांति पूर्ण हुआ। पिछली बार चुनाव में दो स्थानों पर बूथ लूटने की घटना हुई थी।

नक्सल प्रभावित कई इलाकों में वर्ष 2015 में हुए चुनाव की तुलना में इस बार दोगुना से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी बस्तर के सुरनार क्षेत्र में पिछले चुनाव के 26 प्रतिशत मतदान की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़कर 54 हुआ है।

चिकपाल और तुमकपाल में शिविर खोले जाने के बाद मतदान के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है। अति संवेदनशील मतदान केंद्र सुरनार में अधिकारियों के समक्ष एक लाख रुपये के एक इनामी नक्सली सहित कुल 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और मुख्यधारा में शामिल होकर मतदान किया।

नक्सली आमतौर पर चुनावों का विरोध करते आ रहे हैं। इस बार के चुनाव का भी उन्होंने बहिष्कार का ऐलान किया था और खिलाफत के पर्चे बंटे थे। इसके बावजूद बड़ी तादाद में लोगों ने मतदान किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)