चिली में 24 लाख लोगों को लगी कोविड-19 वैक्सीन

  • Follow Newsd Hindi On  

सैंटियागो, 18 फरवरी (आईएएनएस)। चिली में कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के 2 हफ्तों में ही करीब 24 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुबह 11 बजे तक (स्थानीय समय के अनुसार) दक्षिण अमेरिकी देश के 2,398,006 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने कहा है कि टीकाकरण अभियान वैक्सीन की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहा है।

बुधवार को देश में कोविड-19 के 2,330 नए मामले और 15 मौतें दर्ज होने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,84,314 और मरने वालों की संख्या 19,659 हो गई है।

–आईएएनएस


एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)