चिली में 28 लाख लोगों को दी जा चुकी है कोविड-19 वैक्सीन

  • Follow Newsd Hindi On  

सैंटियागो, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चिली की सरकार ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है कि यहां 3 फरवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से 2,827,091 लोगों को इसकी खुराक दी जा चुकी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चिली की उप स्वास्थ्यमंत्री पाउला डाजा ने बताया कि टीकाकरण में 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों की कुल संख्या 1,711,810 थी।


उन्होंने कहा, हम 65 साल से अधिक उम्र के 67 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका लगा चुके हैं। और अगले हफ्ते हम 40 से 59 तक की उम्र के अध्यापकों और अध्यापिकाओं को टीका लगाना शुरू करेंगे। इसके अलावा उन लोगों का भी टीकाकरण कराया जाएगा, जिनकी उम्र 65 से अधिक है और जो किसी वजह से पिछले हफ्ते टीका नहीं लगा पाए हैं।

डाजा ने यह भी कहा, सिर्फ उम्र की वजह से ही हमारे बुजुर्गो में खतरा अधिक नहीं पनप रहा है, बल्कि उनमें कई और पुरानी बीमारियां भी हैं।

चिली में वैक्सीनेशन प्रक्रिया की शुरुआत 90 साल के उम्र के लोगों के टीकाकरण के साथ हुई है।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)