चीन 8 वर्षों से विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन खुदरा बाजार

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में चीन में वस्तुओं की ऑनलाइन खुदरा बिक्री 98 खरब युआन रही, जिसमें 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री का 24.9 प्रतिशत भी है। चीन लगातार 8 वर्षों से विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन खुदरा बाजार बना हुआ है।

ऑनलाइन शॉपिंग, संपर्क वितरण, लाइव वितरण, ऑनलाइन शिक्षा, ऑनलाइन चिकित्सा देखभाल, ऑनलाइन मनोरंजन, ऑनलाइन फिटनेस आदि नए व्यापार स्वरूपों और नए मॉडलों का तेज विकास हो रहा है, जिससे महामारी नियंत्रण, आपूर्ति की गारंटी, काम और उत्पादन की बहाली, खपत वसूली और आर्थिक स्थिरीकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।


इसके साथ घरेलू उत्पादों की गुणवत्ता में लगातार सुधार किया जा रहा है, आयात चैनलों का लगातार विस्तार हो रहा है, और कर-मुक्त खरीदारी नीति में लगातार सुधार किया जा रहा है। इस वर्ष महामारी की वजह से लोग विदेश यात्रा नहीं कर सकते। इसलिए 2020 में विदेशी खपत की वापसी की गति तेज रही।

(साभार—चाइना मीडियाग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)