चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक वार्ता शंघाई में हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 31 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू ह और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटिजर और वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने शंघाई में 21वीं चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक उच्चस्तरीय वार्ता की।

शंघाई में मंगलवार और बुधवार को हुई वार्ता में दोनों पक्षों ने दोनों देशों के राज्याध्यक्षों के बीच ओसाका में संपन्न महत्वपूर्ण सहमति के मुताबिक आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्र में समान चिंता वाले मुद्दों पर गहराई से ईमानदार, सकुशल और रचनात्मक आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने चीन द्वारा घरेलू मांग के मुताबिक अमेरिका से कृषि उत्पाद खरीदने और अमेरिका द्वारा खरीदने के लिए बेहतर शर्त तैयार करने पर विचार किया।


दोनों पक्ष इस सितंबर में अमेरिका में अगले दौर की वार्ता करेंगे।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)