चीन-अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की तरफ पहला कदम बढ़ाया : पूर्व अमेरिकी व्यापार वातार्कार

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका में व्यापार मामलों पर पूर्व वातार्कार कार्ला एंडरसन हिल्स ने कहा कि चीन और अमेरिका ने समानता और आपसी सम्मान के आधार पर आर्थिक और व्यापारिक वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई। अमेरिका अब चीनी निर्यात पर नए टैरिफ नहीं लगाएगा, जो कि दोनों पक्षों के बीच व्यापार समझौते तक पहुंचने का पहला कदम है। हाल ही में पत्रकारों के साथ एक साक्षात्कार में कहा हिल्स ने कहा कि चीन और अमेरिका के शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकात में महत्वपूर्ण आम सहमति हासिल हुई है, यह दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता में निरंतर प्रगति को बढ़ावा देने का ‘पहला कदम’ है।

उन्होंने कहा कि यदि दोनों देश इस आधार पर और अधिक सकारात्मक कदम उठाना जारी रखें, तो दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को ठोस लाभ मिलेगा, जबकि द्विपक्षीय संबंध भी इससे और ज्यादा मजबूत होंगे।


हिल्स ने कहा कि चीन-अमेरिकी व्यापार वार्ता में अब तक की प्रगति को देखकर अमेरिकी व्यापारियों, श्रमिकों और किसानों को भविष्य से बड़ी आशा है। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच वार्ता में और अधिक प्रगति और सकारात्मक परिणाम हासिल करने की उम्मीद जताई।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)