चीन और किर्गिजस्तान के राष्ट्रपतियों ने वार्ता की

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 13 जून को बिश्केक में किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति सुरोनबेई चीनबेकोव से वार्ता की। दोनों नेताओं ने चीन-किर्गिजस्तान संबंधों के विकास और विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में प्राप्त उपलब्धियों का सक्रिय मूल्यांकन किया।

 दोनों ने सहमति जताई कि वे द्विपक्षीय व्यापक सामरिक साझेदारी संबंधों को एक नए मंजिल पर बढ़ावा देंगे।


वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि “किर्गिजस्तान द्वारा आयोजित बिश्केक शिखर सम्मेलन का चीन समर्थन करता है। आशा है कि इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न पक्ष और ज्यादा सहमतियां प्राप्त कर सकेंगे और सहयोग की निहित शक्ति की रिहाई दे सकेंगे।”

सुरोनबेई चीनबेकोव ने कहा कि किर्गिजस्तान चीन का हमेशा का अच्छा पड़ोसी, अच्छा मित्र और अच्छा साझेदार है।

उन्होंने कहा, “किर्गिजस्तान चीन द्वारा दिए गए समर्थन व सहायता का आभारी है। किर्गिजस्तान एक चीन की नीति पर कायम रहता है। किर्गिजस्तान चीन के साथ अपने देश की विकास रणनीति के बेल्ट एंड रोड पहल से जोड़ने के लिए सहयोग करेगा।”


वार्ता के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने चीन लोक गणराज्य और किर्गिजस्तान गणराज्य के बीच तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों को और गहरा करने के संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद दोनों नेता एक साथ पत्रकारों से भी मिले।

13 जून को बिश्केक में किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को ‘द मानस ऑर्डर ऑफ द फस्र्ट’ डिग्री प्रदान की। मानस किर्गिजस्तान का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय पदक है, जिसके तीन स्तर होते हैं। फस्र्ट डिग्री सबसे ऊंचे स्तर की माना जाती है।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)