चीन : डाक उद्यमों ने 2 लाख 84 हजार टन के कृषि उत्पादों को शहरों में भेजा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रीय डाकघर ने इस वर्ष के पहले तीन तिमाहियों में डाक उद्यमों ने 1143 क्षेत्रीय मुख्य विशेष कृषि उत्पादों का समर्थन दिया, और 2 लाख 84 हजार टन के विशेष कृषि उत्पादों को शहरों में भेजा। जो गत वर्ष के इसी अवधि से 69 प्रतिशत अधिक रहा। चीनी राष्ट्रीय डाकघर ने व्यापक रूप से गरीबी क्षेत्रों में सेवा नेटवर्क के कवरेज को बढ़ाया, और गरीबी वाले क्षेत्रों में डाक उद्योग के सेवा देने का स्तर उन्नत किया। इस वर्ष की पहली छमाही में डाक व कूरियर की सहायता से राष्ट्रीय गरीबी काउंटियों में नेटवर्क की बिक्री 1.1 खरब युआन तक पहुंच गई, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 29.5 प्रतिशत अधिक रही।

चीनी राष्ट्रीय डाकघर से मिली खबर के अनुसार, चीनी पोस्ट व कूरियर उद्यमों ने सक्रिय रूप से पोस्ट व कूरियर के आधुनिक कृषि की सेवा देने को मजबूत किया, और गरीबी क्षेत्रों में औद्योगिक परिवर्तन के लिए नयी ऊर्जा डाल दी।


(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)