चीन डब्ल्यूएचओ कोविड-19 जांच टीम संग काम करने को तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीन नोवल कोरोनावायरस की उत्पत्ति की जांच करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ टीम के साथ काम के लिए तैयार है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी शनिवार को दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप प्रमुख जेंग यिक्सिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन और डब्ल्यूएचओ ने चार वीडियो कॉन्फ्रेंस के साथ जांच की विशिष्ट व्यवस्था पर सहमति बनाई है।


उन्होंने कहा कि चीनी विशेषज्ञ अपने डब्ल्यूएचओ समकक्षों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

जेंग ने कहा, एक बार जब डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ अपनी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेते हैं और अनुसूची को अंतिम रूप देते हैं, उसके बाद चीनी विशेषज्ञ वुहान जाएंगे, जहां दिसंबर 2019 में वायरस की उत्पत्ति हुई थी और उनके साथ जांच का संचालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की जांच में चीन की स्थिति सकारात्मक, खुली और सहायक है, और देश को उम्मीद है कि इस तरह के संयुक्त प्रयासों से वायरस की समझ को अधिक गहराई से प्राप्त करने में मदद मिलेगी और भविष्य में संक्रामक रोगों को बेहतर तरीके से रोका जा सकेगा।


गौरतलब है कि जेंग की घोषणा से पहले डब्ल्यूएचओ ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि टीम को चीन में प्रवेश से मना कर दिया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व निकाय ने कहा कि टीम के दो सदस्य पहले ही रास्ते में हैं। यह समस्या वीजा की मंजूरी में कमी को लेकर हुई थी।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)