चीन द्वारा मंगोलिया की सहायता में प्रदत्त वैक्सीन उलान बाटोर पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीन सरकार और चीनी जन मुक्ति सेना द्वारा सहायता के रूप में प्रदत्त कोविड-19 टीके 22 फरवरी की शाम मंगोलिया की राजधानी उलान बाटोर चंगेज खान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

हवाई अड्डे पर आयोजित स्वीकार समारोह में मंगोलिया के उप प्रधानमंत्री अमरसाई खान ने चीन सरकार और चीनी जनता द्वारा मंगोलिया को प्रदत्त सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि इस खेप की वैक्सीन से मंगोलिया में महामारी-रोधी कार्य में नई कामयाबी हासिल होगी।


वहीं, मंगोलिया स्थित चीनी राजदूत थ्साई वनरुई ने कहा कि वर्तमान वैश्विक वैक्सीन की आपूर्ति और मांग बहुत तंग है। चीन ने टीके के लिए मंगोलिया को नि:शुल्क सहायता प्रदान की है जब इसकी अपनी वैक्सीन की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। यह पूरी तरह से चीन-मंगोलिया के बीच उच्च स्तरीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी और गहरी दोस्ती को दर्शाता है। विश्वास है कि इस खेप की वैक्सीन से मंगोलिया को महामारी के मुकाबले में ज्यादा मदद मिलेगी।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)