चीन के हुबेई में कोरोनावायरस के 411 नए मामले सामने आए

  • Follow Newsd Hindi On  

वुहान, 21 फरवरी (आईएएनएस)| कोरोनोवायरस के प्रकोप का केंद्र चीन के हुबेई प्रांत में गुरुवार को 411 नए कन्फर्म मामले सामने आए और 115 लोगों की मौत हुई। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नवीनतम रिपोर्ट से प्रांत में कोरोनावायरस के कुल कन्फर्म मामलों की संख्या 62,442 हो गई है। प्रांतीय राजधानी वुहान में कुल 45,346 कन्फर्म मामले दर्ज हुए हैं।

प्रांत में गुरुवार को ठीक होने के बाद 1,451 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे प्रांत में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या 11,788 हो गई।


अस्पताल में भर्ती 42,056 मरीजों में से 8,979 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और अन्य 2,018 की हालत नाजुक है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)