चीन के मेनलैंड में कोरोना के 80 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बिजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के मेनलैंड द्वीप पर रविवार को कोरोनावायरस के 80 नए मामले पाए गए, जिनमें 65 स्थानीय मामले हैं, जबकि 15 बाहरी लोगों के संक्रमित होने के मामले हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोग का हवाला देते हुए कहा कि 80 स्थानीय मामलों में से 29 हेबेई, हेइलोंगजियांग में 19, जिलीन में 12, शंघाई में 3 और बिजिंग में 2 मामले पाए गए हैं।


शनिवार को इस वायरस से मौत की कोई भी सूचना नहीं मिली है।

शनिवार शाम रात तक यहां इंपोर्टेड मामलों की संख्या बढ़कर 4,604 हो गई है, जिसमें से 4,306 इंपोर्टेड मरीज रिकवर हो गए हैं, जबकि 298 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)