चीन के सैन्य अधिकारी ने रूस, सर्बिया के रक्षा मंत्रियों से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के वाइस चेयरमैन झांग यूक्शिया ने यहां नौवें बीजिंग जियांग्शान फोरम में शामिल होने आए रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगू और सर्बिया के रक्षा मंत्री एलेक्जेंडर वुलिन से मुलाकात की। सोमवार को शोइगू से मुलाकात करते हुए झांग ने एक-दूसरे की राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास को सुरक्षित रखने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान देने के लिए चीन-रूस सैन्य रिश्तों को और गहरा करने का आवाह्न किया।

शोइगू ने इन क्षेत्रों में प्रसार करने और दोनों सेनाओं के बीच सहयोग के मार्ग प्रशस्त करने और दोनों सेनाओं के बीच कूटनीतिक सहयोग बढ़ाने में नए प्रयोग करने के लिए चीन के साथ काम करने की इच्छा जताई।


मंगलवार को वुलिन से मुलाकात करते हुए झांग ने चीन और सर्बिया की सेना से दोनों देशों के बीच समग्र कूटनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए विचार साझा करने और सहयोग करने की अपील की।

वुलिन ने चीन से सैन्य सहयोग और रणनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाने में सर्बिया की इच्छा जाहिर की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)