चीन के शीर्ष सांसद ने पाकिस्तान के नेशनल असेंबली स्पीकर से की बात

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के शीर्ष विधायक ली झांशु ने वीडियो लिंक के जरिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के साथ बातचीत की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह साल चीन और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ का प्रतीक है, जिसे देखते हुए नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष ली ने बुधवार को कहा कि दोनों पक्षों को इस अवसर को उच्च-स्तर पर व्यापक और गहन सहयोग के साथ ले जाना चाहिए।


ली ने कहा कि देशों को उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को मजबूत करना चाहिए, महामारी-रोधी सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए और लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को गहरा करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को संयुक्त रूप से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का निर्माण करना चाहिए और बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए एक प्रदर्शन परियोजना में गलियारे को परिवर्तित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन को भी बहुपक्षीय समन्वय को गहरा करना चाहिए, संयुक्त रूप से यूएन चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों को बनाए रखना चाहिए, बहुपक्षवाद की रक्षा करना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों को बनाए रखना चाहिए, निष्पक्षता और न्याय को बनाए रखना चाहिए, ताकि क्षेत्रीय शांति और समृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके।


ली ने जोर देकर कहा कि एनपीसी पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के साथ दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग समझौतों के क्रियान्वयन को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल आदान-प्रदान को मजबूत करने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान को कोविड-19 महामारी से लड़ने में अपनी नि:स्वार्थ सहायता के लिए चीनी लोगों को धन्यवाद देते हुए, कैसर ने कहा कि इस्लामाबाद प्रमुख हितों के मुद्दों पर बीजिंग के साथ मजबूती से खड़ा है।

कैसर ने आगे कहा कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली बीआरपीसी और सीपीईसी के संयुक्त निर्माण के लिए कानूनी वातावरण प्रदान करने के लिए एनपीसी के साथ आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों के विकास में सक्रिय रूप से योगदान करने और दो लोगों के बीच मित्रता को बढ़ाने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)