चीन में कोविड के 135 मरीज हुए डिस्चार्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में बुधवार को कोविड-19 के कुल 135 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त 1,411 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 49 की हालत गंभीर बनी हुई है।


बुधवार तक चीन में संक्रमितों की संख्या 89,649 हो गई है, जिनमें से 83,602 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक यहां महामारी से 4,636 लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

एएसएन


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)