चीन में मिले 63 करोड़ साल पहले के कवक बॉयोफॉसिल

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी विज्ञान अकादमी के नानचिंग भूविज्ञान और जीवाश्मिकी संस्थान से मिली खबर के अनुसार चीन और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने हाल में चीन के क्वेचोउ प्रांत में 63 करोड़ साल पहले के कवक जैव-जीवाश्म का पता लगाया है। यह अब तक धरती पर पाये गये दुनिया के सबसे पुराने कवक बायोफॉसिल माने जा रहे हैं। इससे जाहिर है कि 60 करोड़ साल पहले मशरूम, खमीर और पेनिसिलियम आदि कवक समुद्र से धरती तक पहुंच चुके थे।

इस शोध में शामिल चीनी विज्ञान अकादमी के नानचिंग भूविज्ञान और जीवाश्मिकी संस्थान के उप शोधकर्ता फांग ख ने कहा कि कवक बायोफॉसिल क्वेचोउ प्रांत की वंगआन काउंटी स्थित दो गुफाओं में पाये गये हैं। शोधकतार्ओं ने चट्टान के 20 नमूने जमा किए और हजार से अधिक कवक बायोफॉसिल का पता लगाया, जो बाल से भी पतले हैं।


बताया जाता है कि इससे पहले स्कॉटलैंड में इस तरह के बायोफॉसिल का पता लगाया गया था, जो आज से करीब 41 करोड़ साल पुराने हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)