चीन में तेजी से बहाल होता पर्यटन और मनोरंजन उद्योग

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। 27 सितंबर को संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार चीन में पर्यटन और मनोरंजन उद्योग तेजी से बहाल हो रहा है। इस साल की तीसरी तिमाही में देश के ए श्रेणी वाले दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों की संख्या पिछले साल की समान अवधि का 70 प्रतिशत हो गयी है। कुछ दर्शनीय क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या पिछले साल के बराबर हो गयी है।

उस दिन पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर संस्कृति और पर्यटन बाजार की बहाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर तक देश में 1162 रंगमंच खुल गये हैं, जो कुल रंगमंचों का 53.87 प्रतिशत था। इस मई से विभिन्न स्तरों के संस्कृति व पर्यटन विभागों ने कुल 11638 वाणिज्यिक सांस्कृतिक प्रदर्शनों की मंजूरी दी, जो पिछले साल की समान अवधि का 77.43 प्रतिशत था।


इस सितंबर के मध्य तक 75.72 प्रतिशत ट्रैवल एजेंसियों का कामकाज बहाल हो चुका है। 9421 सितारे वाले होटलों का संचालन सामान्य हो गया है, जो कुल सितारे वाले होटलों का 91 प्रतिशत था।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)