चीन ने 16 कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल्स को दी मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चीन ने अपने 16 घरेलू कोविड-19 टीकों को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है, जिनमें से 6 वैक्सीन के तो तीसरे चरण के परीक्षण शुरू हो गए हैं। यह जानकारी चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन के नए आंकड़ों से सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के 2 इनएक्टिवेटेड कोविड-19 मार्केट में भी आ गए हैं। इनमें से एक चीन नेशनल बायोटेक ग्रुप का है, जो सिनोफार्म से संबद्ध है और दूसरा वैक्सीन साइनोवैक बायोटेक ने विकसित किया है। इन वैक्सीन को 30 दिसंबर, 2020 और 5 फरवरी 2021 को अनुमति मिल गई थी, ताकि इनके डोज लोगों को दिए जा सकें।


इनएक्टिवेटेड वैक्सीन के अलावा चीन ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए 4 टेक्न ॉलॉजिकल एप्रोच का इस्तेमाल किया है। इनमें रीकॉम्बिनेंट प्रोटीन वैक्सीन, एडेनोवायरस वेक्टर वैक्सीन, न्यूक्लिक एसिड वैक्सीन और ऐसे वैक्सीन जो इन्फ्लूएंजा वायरस को वेक्टर के तौर पर उपयोग करते हैं।

नेशनल हेल्थ कमीशन के प्रवक्ता मी फेंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 9 फरवरी तक चीन में 4 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए जा चुके थे।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)