चीन ने 2017 के लिए अपनी जीडीपी दर घटाई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)| चीन ने वर्ष 2017 के लिए अपनी अंतिम सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.9 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दी है। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऑफ चाइना ने शुक्रवार को इस बाबत घोषणा की।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, चीन में दो चरणों में जीडीपी की गणना की जाती है। जनवरी 2018 में घोषित प्रारंभिक आकलन में चीन की आर्थिक विकास दर 6.9 फीसदी बताई गई थी।


इसके बाद शुक्रवार को एक सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित अंतिम नतीजों के अनुसार, ब्यूरो ने बताया कि दूसरे चरण में संशोधित आर्थिक विकास दर 6.8 फीसदी है।

अंतिम समीक्षा के अनुसार, चीन का जीडीपी 2017 में 82,710 अरब युआन (12,200 अरब डॉलर) है, जबकि पहले 82,080 अरब युआन (12,100 अरब डॉलर) बताया गया था।

ताजा आकलन में 630 अरब युआन का अंतर है, जो आर्थिक विकास दर में 0.1 फीसदी की कमी दर्शाता है।  


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)