चीन ने 5जी फोन के नौवहन में बनाया महीने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  

बिजिंग, 16 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में 5जी फोन का नौवहन (शिपमेंट) पिछले महीने 27.278 मिलियन यूनिट की मासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह चाइना एकेडमी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (सीएआईसीटी) के आंकड़ों से पता चला।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक शोध संस्थान सीएआईसीटी के अनुसार, जनवरी में यह आंकड़ा देश के कुल मोबाइल फोन शिपमेंट का 68 प्रतिशत है।


सीएआईसीटी ने कहा कि पिछले महीने जनवरी में कुल 23 नए 5जी फोन मॉडल उतारे गए।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)