चीन ने फिलिस्तीन व जॉर्डन के डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। पेइचिंग यूनियन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन विशेषज्ञों ने फिलिस्तीन व जॉर्डन के डॉक्टरों के साथ पहली बार तीन पक्षीय वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने कोविड-19 महामारी की रोकथाम से जुड़े अनुभव साझा किये। इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले विदेशी डॉक्टरों के अनुसार यह कॉन्फ्रेंस व्यावहारिक व कारगर रही, जो फिलिस्तीन व जॉर्डन में महामारी की रोकथाम के लिये एक बड़ी मदद है।

पश्चिमी जॉर्डन के रामल्लाह व जेरिको से आए फिलिस्तीनी डॉक्टरों और जॉर्डन की राजधानी अम्मान से आए डॉक्टरों ने चीन के पेइचिंग यूनियन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन विशेषज्ञों के साथ एक तीन पक्षीय वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने कुछ दवाओं का प्रयोग और गंभीर रोगियों का उपचार आदि मामलों पर चीनी चिकित्सकों के साथ आदान-प्रदान व विचार-विमर्श किया। चाइना मीडिया ग्रुप ने सीजीटीएन की सरकारी वेबसाइट तथा अन्य सोशल मीडिया पर इस कॉन्फ्रेंस का लाइफ प्रसारण किया है।


फिलिस्तीनी डॉक्टर इस्सा इब्राहिम अमलेह ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस से उन्होंने चीनी चिकित्सकों से खूब सीखा है। ये अनुभव कोविड-19 के रोगियों के इलाज में बहुत मददगार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि चीन सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिये बहुत सकारात्मक कदम उठाये हैं।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)