चीन ने जिम्बाब्वे, कांगो और अल्जीरिया में चिकित्सा विशेषज्ञ दल भेजे

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि कोविड-19 के मुकाबले में अफ्रीकी देशों के समर्थन के लिए चीन सरकार ने जिम्बाब्वे, कांगो और अल्जीरिया में अपने चिकित्सा विशेषज्ञ दल भेजने का फैसला किया। इससे पहले, चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दलों ने जिबूती, इथियोपिया, बुर्किना फासो और कोटे डी आइवर में लंबे समय तक अनुभव साझा करने का काम किया था।

इसी दिन चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे पहुंचा, जिसमें कुल 12 सदस्य हैं। वे दो हफ्तों के लिए जिम्बाब्वे में महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे। काम के दौरान, विशेषज्ञ दल जिम्बाब्वे के साथ चीन के महामारी के मुकाबले का अनुभव साझा करेंगे और रोकथाम, नियंत्रण व निदान संबंधी प्रशिक्षण मार्गदर्शन देंगे। विशेषज्ञ दल चीन के हुनान प्रांत की सरकार द्वारा दान में दी गयी चिकित्सा सुरक्षा सामग्री को लेकर वहां गये, जिनमें वेंटीलेटर, नए कोरोनोवायरस न्यूक्लिक एसिड डिटेक्शन किट, इंफ्रारेड ‘ूमन बॉडी टेम्परेचर स्क्रीनिंग इंस्ट्रूमेंट, मास्क और मेडिकल सुरक्षात्मक कपड़े शामिल हैं।


(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)