चीन ने सफलता से सुदूर संवेदन उपग्रह 33 लॉन्च किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। 27 दिसंबर की रात 11 बजकर 44 मिनट पर चीन ने च्योछुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में राकेट छांगचेंग नम्बर चार-तीन से सफलता से सुदूर संवेदन उपग्रह 33 लॉन्च किया। इस के साथ माइक्रो-नैनो प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह भी लॉन्च किया गया है।

सुदूर संवेदन उपग्रह 33 और माइक्रो-नैनो प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि और संसाधनों के सर्वेक्षण, कृषि उत्पादन अनुमान और आपदा रोकथाम और शमन जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।


यह छांगचेंग रॉकेट श्रृंखला की 357वीं उड़ान है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)