चीन से लौटे पाकिस्तान के विदेश मंत्री 5 दिनों तक एकांतवास में

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने आपको समाज से अलग-थलग करते हुए अपने घर में ही एकांतवास (आइसोलेशन) में चले गए हैं। चीन से लौटने के तुरंत बाद कुरैशी ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी बीजिंग की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा कर लौटे हैं। वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी व अन्य अधिकारियों के साथ चीन के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने इस्लामाबाद स्थित अपने घर पर अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा है कि उन्हें स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह सलाह दी है।

पाकिस्तान में कोरोना तेजी से फैल रहा है। अब तक यहां कोरोना के 249 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और यह संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने चीन जाते समय भी अपना टेस्ट कराया था और चीन पहुंचकर उनका दोबारा टेस्ट हुआ। टेस्ट के बाद ही वह चीन के कार्यक्रमों में हिस्सा ले सके।


उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को बताया कि उन्होंने पांच दिनों तक खुद को एकांतवास (आइसोलेशन) में रखने का फैसला किया है। इसके बाद वह फिर से टेस्ट कराएंगे और अगर उनका टेस्ट नेगेटिव आया, तभी वह बाहर निकलेंगे।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित सिंध प्रांत है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए देश के बड़े शहरों को बंद नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसका नकारात्मक असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। उनका कहना है कि अगर शहर बंद कर दिए गए तो गरीबी में रह रहे लोग कोरोना से तो बच जाएंगे, मगर भूख से मर जाएंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)