चीन से प्रतिदिन निर्यातित मास्कों की कुल संख्या 1 अरब से अधिक

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन ने 1 मार्च से 25 अप्रैल तक महामारी की रोकथाम से जुड़ी 55 अरब युआन की सामग्री निर्यात की। उनमें 21.1 अरब मास्क, 10.9 करोड़ रक्षात्मक कपड़े, 3 करोड़ 29 लाख 40 हजार रक्षात्मक चश्मे, 1.1 लाख चिकित्सा मॉनिटर, 92.9 लाख इन्फ्रारेड थमार्मीटर, और 76.3 करोड़ सर्जिकल दस्ताने शामिल हैं।

विश्व व्यापार संगठन द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद विश्व के कुल 80 देशों व क्षेत्रों ने मास्क व दस्ताने समेत चिकित्सा सामग्रियों की निर्यात पर रोक या प्रतिबंध लगाया, ताकि अपने देश में उन सामग्रियों के अभाव को शिथिल किया जा सके। लेकिन चीन ने कभी मास्क आदि महामारी की रोकथाम से जुड़ी सामग्रियों की निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया।


26 अप्रैल को चीनी राज्य परिषद के अधीन महामारी की संयुक्त रोकथाम व नियंत्रण तंत्र द्वारा चीनी सीमा शुल्क के जनरल प्रशासन के एकीकृत सेवा विभाग के प्रधान चिन हाई ने कहा कि सीमा शुल्क के आंकड़ों के अनुसार चीन से प्रतिदिन करीब 1 अरब मास्क का निर्यात किया जा रहा है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)