चीनी छात्रों ने एप्पल से 10 लाख डॉलर की धोखाधड़ी की

  • Follow Newsd Hindi On  

 सैन फ्रांसिस्को, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका के ऑरेगॉन में चीन के दो छात्रों ने आईफोन बदलने के दौरान एप्पल से करीब 10 लाख डॉलर की धोखाधड़ी की और अब उन पर आपराधिक आरोपों के खिलाफ संघीय अदालत में मुकदमा चल रहा है।

 ‘द वर्ज’ की गुरुवार की रपट के मुताबिक, यह घोटाला 2017 में शुरू हुआ, जब इंजीनियरिंग छात्र यांगयांग झोउ व क्वान जियांग ने नकली आईफोन चीन से अमेरिका तस्करी करना शुरू किया।


इसके बाद वे आईफोन को मरम्मत या बदलने के लिए भेज देते और दावा करते कि उनका (नकली) उपकरण चालू नहीं हो रहा।

रपट में कहा गया है कि बहुत से मामलों में एप्पल ने नकली वस्तुओं को वास्तविक आईफोन से बदल दिया, जिसकी अनुमानित कीमत कंपनी ने 895,800 डॉलर बताया।

बदलने के लिए आए वास्तविक आईफोन को इसके बाद चीन भेज दिया जाता।


जियांग ने कथित तौर पर 3,069 वारंटी दावों को जमा किया और एप्पल ने इसके बदले 1,493 आईफोन दिए। इसके परिणामस्वरूप इस योजना से 900,000 डॉलर का नुकसान हुआ।

रपट में कहा गया है कि संघीय शिकायतों के अनुसार, जियांग व झोउ दोनों ने दावा किया कि उन्हें पता नहीं था कि फोन नकली हैं।

रपट में कहा गया है कि झोउ पर अवैध रूप से सामान निर्यात करने का आरोप है, जबकि जियांग पर अवैध रूप से नकली सामानों की तस्करी व धोखाधड़ी करने आरोप है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)