चीनी कृषि और ग्रामीण मामलों के उप मंत्री एफएओ के महानिदेशक चुने गए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 24 जून (आईएएनएस)| रोम में आयोजित संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 41वीं बैठक में चीनी कृषि और ग्रामीण मामलों के उप मंत्री छ्वू तोंगयु एफएओ के 9वें महानिदेशक चुने गए हैं। वह इस संगठन में पहले चीनी महानिदेशक भी हैं। एफएओ का 41वां सम्मेलन 22 से 29 जून को रोम में आयोजित हो रहा है। 23 जून के तीसरे पहर तीन से अधिक घंटों के मतदान और मतगणना के बाद चीनी उम्मीदवारी छ्वू तोंगयु ने 108 मतों को हासिल कर मतदान में विजय पाई।

इसके बाद छ्वू तोंगयु ने कहा कि वह न्यायपूर्ण, पारदर्शिता और कारगर तरीके से काम करेंगे, ताकि जीवित एफएओ और सुंदर दुनिया का निर्माण करने की अभिलाषा को साकार करने की कोशिश की जा सके।


गौरतलब है कि छ्वू तोंगयु का कार्यकाल 2019 के एक अगस्त से 2023 के 31 जुलाई तक होगा। हाल में एफएओ जटिल और गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ के 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम में एफएओ की खास भूमिका कैसे अदा करना है, यह नए महानिदेशक के लिए बड़ी परीक्षा है।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)