चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां शुक्रवार की दोपहर राज्य के अपने पहले दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मल्लापुरम में होने वाले दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शी और अन्य लोगों को लेकर एयर चाइना का विमान दोपहर दो बजे यहां उतरा और शी ने दोपहर 2:10 बजे तमिलनाडु की धरती पर कदम रखे।

रेड कार्पेट के साथ शी का स्वागत तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उप-मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने किया।


पारंपरिक संगीतमय वातारण में शी का भव्य स्वागत किया गया।

शी सड़क मार्ग से आईटीसी ग्रैंड चोला होटल पहुंचेंगे और कुछ घंटों के लिए आराम करेंगे।

वह यहां से लगभग 60 कि. मी. दूर ममल्लापुरम के लिए शाम चार बजे होटल से रवाना होंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)