चीनी विदेश मंत्रालय ने पोंपियो की झूठ बोलने की कूटनीति की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो द्वारा अपनाए जाने वाली झूठ बोलने की कूटनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि इससे अमेरिका के बाहरी संबंधों, राष्ट्रीय छवि और प्रतिष्ठा को असाधारण नुकसान पहुंचा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, पोम्पियो के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में यह टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वर्तमान अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिकी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना को अमेरिकी लोगों और अमेरिकी व्यवसायों के लिए किसी भी प्रशासन की तुलना में अधिक जानकारी जारी की है।


अमेरिका द्वारा अब तक 10 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संधियों और संगठनों से पीछे हटने की बात कहते हुए हुआ ने कहा, हालिया सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका ने एकतरफावाद को बढ़ावा देते हुए बहुपक्षीय सहयोग को कम कर दिया है, आवश्यक अनुबंधों को तोड़ा और प्रतिबंधों का खतरा पैदा कर दिया है।

उन्होंने जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को उठाते हुए भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्योटो प्रोटोकॉल की पुष्टि करने से इनकार कर दिया और पेरिस समझौते से खुद को अलग कर लिया।

उन्होंने कहा, हथियार नियंत्रण और प्रसार नियंत्रण के क्षेत्र में, उसने ज्वॉइंट कंप्रहेन्सिव प्लान ऑफ एक्शन और इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज संधि से खुद को अलग कर लिया है, आर्म्स ट्रेड ट्रीटी पर हस्ताक्षर को रद्द कर दिया, ट्रीटी ऑन ओपन स्काई से अपनी वापसी की घोषणा की और न्यू स्ट्रेटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रीटी के विस्तार के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाया।


हुआ ने आगे कहा, वहीं महत्वपूर्ण क्षण में जब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आगे आकर हाथ मिला रहा है, संयुक्त राज्य ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अपनी वापसी की घोषणा कर दी।

प्रवक्ता ने आगे कहा, इन तथ्यों ने बार-बार साबित किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका, वैश्विक शांति और सुरक्षा की अस्थिरता का सबसे बड़ा कारण है।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)