चीनी विदेशमंत्री ने जर्मन समकक्ष से फोन पर बात की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 3 फरवरी (आईएएनएस)| चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने अपने जर्मन समकक्ष हेइको मास से शनिवार रात फोन पर बात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मास ने इस दौरान 2020 को द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनका देश चीन के साथ संबंधों को बेहतर करने और विकसित करने के लिए वास्तविक प्रयास करने का इच्छुक है।

द्विपक्षीय संबंधों के संबंध में उन्होंने कहा कि जर्मनी ने हाल के वर्षो में दोनों देशों के बीच बने सिद्धांतों पर सहमति व्यक्त की है।


उन्होंने कहा, “जर्मनी चीन की संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है और हांगकांग को चीन का हिस्सा मानता है तथा वन-चाइना नीति के लिए प्रतिबद्ध है और उसकी ‘एक देश दो तंत्र’ की नीति का समर्थन करता है, जो हांगकांग की दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता की आधारशिला है।”

वहीं वांग ने कहा कि बढ़ती अस्थिरता और अनिश्चितता के बीच दुनिया जटिल बदलाव से गुजर रही है। ऐसे में प्रभावशाली देशों के तौर पर जर्मनी और चीन को कूटनीतिक संचार और सहयोग बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।

वांग ने कहा कि सफल रिश्ते की कुंजी आपसी सम्मान और एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में दखल ना देना है। उन्होंने जर्मनी से उसके वचनों को ठोस कार्रवाई से पूरे करने का आग्रह किया।


चीनी विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ और स्थाई विकास के लिए संबंध मजबूत करने, आपसी विश्वास बढ़ाने और असहमतियों से उचित तरीके से निपटने का आवाह्न किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)