चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने पीड़िता को गिरफ्तार किया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 25 सितम्बर (आईएएनएस)| विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा कानून की छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होनी थी लेकिन एसआईटी ने अदालत के फैसले का इंतजार नहीं किया, क्योंकि कुछ फोन कॉल्स से पता चला कि पीड़िता फरार होने की योजना बना रही थी।

छात्रा को यहां उसके घर से गिरफ्तार किया गया और कोतवाली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। फिर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया और बाद में उसे अदालत में पेश किया जाएगा।


इससे पहले पीड़ित छात्रा को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) की अदालत द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद एसआईटी ने उसे रिहा कर दिया।

छात्रा और तीन अन्य लड़कों को, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था, ने कथित तौर पर चिन्मयानंद को फोन कर उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और ऐसा न करने पर उनके अंतरंग वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी थी।

चिन्मयानंद ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)