चित्तूर पुलिस ने जब्त किए 1 हजार कर्नाटक शराब की बोतल, 2 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुपति, 6 दिसंबर (आईएएनएस) आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की पुलिस ने अवैध तरीके से शराब ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को उनके पास से 1,000 से अधिक कर्नाटक की शराब की बोतलें जब्त कीं।

पुलिस ने टी. राजा (35) और सी. रेड्डी प्रसाद (28) को पड़ोसी कर्नाटक से शराब के अवैध परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया और 1,104 शराब की बोतलें जब्त कीं।


पुलिस अधिकारी ने कहा, स्पेशल इन्फोर्समेंट ब्यूरो (एसईबी) और चित्तूर तालुक पुलिस ने डी. वेंगेंमपेल क्रॉस, बेंगलुरु-तिरुपति राजमार्ग पर निरीक्षण किया, जांच के दौरान 1,104 कर्नाटक शराब की बोतलें जब्त की गईं।

पुलिस ने एक हैचबैक भी जब्त किया, जबकि शराब की कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई थी।

दोनों अभियुक्तों को पहले भी इसी तरह के अपराधों के लिए पकड़ा गया है।


–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)