चक्रवात फेनी : ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट पर मतदान टालने की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को चक्रवात फेनी को देखते हुए चुनाव आयोग से पटकुरा विधानसभा सीट पर मतदान टालने की मांग की।

  ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में तूफान तीन मई को दस्तक दे सकता है।


पटकुरा विधानसभा सीट पर मतदान 19 मई को होना है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मिलकर पटनायक ने सुझाव दिया कि मतदान की तारीख आगे कर दी जाए, ताकि समाज में लोग एकजुट होकर साथ काम करें और प्रशासन भी लोगों की जान-माल की सुरक्षा कर सके।

उन्होंने राज्य के तटीय जिलों से आपदा प्रबंधन को देखते हुए आचार संहिता हटाने का भी आग्रह किया।


ओडिशा में चार चरणों के मतदान पहले ही हो चुके हैं।

बीजद अध्यक्ष ने कहा, “इस पृष्ठभूमि में यह महत्वपूर्ण है कि आपदा प्रबंधन को देखते हुए राज्य के तटीय जिलों से आचार संहिता हटाई जाए, ताकि सरकार हालात को काबू कर सके और अपने लोगों की सुरक्षा का ध्यान रख सके।”

पटकुरा सीट के लिए मतदान, जो कि 29 अप्रैल को चौथे और अंतिम चरण में होना था, बीजद उम्मीदवार वेद प्रकाश अगरवाला की मृत्यु के बाद स्थगित कर दिया गया था।

क्षेत्रीय पार्टी ने वेद प्रकाश की पत्नी सावित्री अगरवाला को केंद्रापाड़ा जिले की इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)