चक्रवाती तूफान फेनी : प्रभु ने एयरलाइंस से मदद मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि चक्रवाती तूफान फेनी के कारण पैदा होने वाली आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और राहत व बचाव कार्य के लिए एयरलाइंस से मदद मांगी गई है।

 फेनी के अगले 24 घंटे के भीतर देश के पूर्वी तटीय इलाके में दस्तक देने की संभावना है।


प्रभु ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर एक ट्वीट के जरिए विमान सेवा कंपनियों से आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य में मदद की मांगी है।

प्रभु ने ट्वीट में कहा, “चक्रवाती तूफान फेनी के मद्देनजर सभी एयरलाइंस से राहत और बचाव कार्य में मदद करने का आग्रह किया जाता है। आधिकारिक रूप से निर्धारित एजेंसियों को सभी राहत सामग्री विमान द्वारा पहुंचाया जाना चाहिए। उड्डयन क्षेत्र में हम सभी को इस मौके पर आगे आना चाहिए। नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।”

इससे पहले प्रभु ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने तटवर्ती सभी हवाई अड्डों को अलट जारी किया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)