चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में आग लगी

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 27 जनवरी (आईएएनएस)| चंडीगढ़ स्थित पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) की इमारत के सबसे ऊपरी मंजिल पर सोमवार सुबह आग लग गई, जिससे मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है।

पीजीआईएमईआर की नेहरू इमारत के डी ब्लॉक की रसोई में सुबह आग लग गई। ऊपरी मंजिल पर सर्जिकल वार्ड्स, प्राइवेट कमरों के साथ-साथ एक ऑपरेशन थिएटर है।


माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रसोई में रखे कुछ एलपीजी सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और धमाके भी सुने गए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)