चंडीमल द. अफ्रीका दौरे से बाहर, करुणारत्ने को मिली कप्तानी

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलंबो, 5 फरवरी (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान दिनेश चंडीमल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया है और उनकी जगह दिमुथ करुणारत्ने को नया कप्तान बनाया है।

  एसएलसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बयान में बताया गया है कि चंडीमल अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। श्रीलंका के खेल मंत्री हेरीन फर्नाडो ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम के नामों को अपनी मंजूरी दी है।


चंडीमल हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में चार पारियों में केवल 24 रन बना ही पाए थे। चंडीमल के अलावा दिलरुवान परेरा और रोशन सिल्वा को 17 सदस्यीय टीम में भी टीम से बाहर रखा गया है।

दोनों टीमों के बीच 13 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निरोशन डिकवेला, लाहिरू थिरीमाने, कौशल सिल्वा, कुसल मेंडिस, कुसल जेनिथ परेरा, मिलिंदा सीरीवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, ओशादा फर्नाडो, एंजेलो परेरा, सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा, विश्वा फर्नाडो, चमीका करुणारत्ने, मोहम्मद शिराज, लक्षण संदाकण, लसिथ एम्बुलडेनिया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)