चंद्रबाबू नायडू जैसे दिखने वाले शख्स को ढूंढ निकाला : राम गोपाल वर्मा

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि उन्होंने उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला है जो हुबहू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू जैसा दिखता है। फिल्मकार ने शनिवार को नायडू जैसे दिखने वाले शख्स को ढूंढ कर लाने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि रोहित मुत्याला नाम के एक शख्स ने उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला है।

राम गोपाल वर्मा ने फेसबुक पोस्ट में रोहित का शुक्रिया अदा किया और उन्हें इनामी राशि देने के लिए बैंक एकाउंट का विवरण देने के लिए कहा।


तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू जैसे दिखने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

11 मिनट के इस वीडियो में नायडू जैसे दिखने वाला शख्स कैंटीन में खाना परोसता नजर आ रहा है। उसने बनियान और हाफ पैंट पहना हुआ है।

हालांकि, राम गोपाल ने इसका खुलासा नहीं किया कि वह व्यक्ति कौन है और कहां मिला।


उन्होंने इस व्यक्ति को दिग्गज अभिनेता-राजनीतिज्ञ एन. टी. रामाराव की बायोपिक में नायडू के किरदार की पेशकश की योजना बनाई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)