चोट के कारण फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से हटीं सेरेना

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स चोट के कारण यहां जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से हट गई हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना ने सोमवार को महिला एकल के अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन क्रिस्टि एहन को 7-6 (7-3) 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। छठी सीड सेरेना ने 74 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था।


39 साल की सेरेना को दूसरे दौर में बुल्गारिया की टवेटाना पिरोनकोवा के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए बुधवार को कोर्ट पर उतरना था।

सेरेना ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ” मुझे लगता है कि मुझे चार से छह सप्ताह तक बैठने और कुछ नहीं करने की जरूरत है। मुझे चलने में भी परेशानी हो रही है, इसलिए यह एक संकेत है कि मुझे ठीक होने की कोशिश करनी चाहिए।”

सेरेना को इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी।


– -आईएएनएस

ईजेडए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)