चुनाव आयोग ने बंगाल में राहुल गांधी को रैली की अनुमति दी

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 19 मार्च (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई को मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 23 मार्च को राज्य के मालदा जिले में जनसभा करने की अनुमति दे दी।

 कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी। राहुल गांधी राज्य में पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान के तहत मालदा के चांचाल में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।


राज्य कांग्रेस नेता अमिताव चक्रवर्ती ने कहा, “मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पश्चिम बंगाल ने 23 मार्च को मालदा के चांचाल में कोलोम बागान मैदान पर राहुल गांधी की जनसभा के लिए अनुमति दे दी है।”

इससे पहले कांग्रेस के एक दो-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की थी और शिकायत की थी कि मालदा जिला प्रशासन गांधी की प्रस्तावित रैली के आयोजन को रोक रहा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)