चुनाव आयोग ने नकवी को ‘मोदी की सेना’ बयान पर चेतावनी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भविष्य में ‘राजनैतिक प्रोपेगेंडे के लिए सशस्त्र बलों का संदर्भ लेने’ के प्रति चेतावनी दी। आयोग ने नकवी के ‘मोदी जी की सेना’ के बयान को आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ पाया।

नकवी ने यह बयान उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक रैली में दिया था। इस पर आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जवाब में भाजपा नेता ने माना कि उन्होंने यह बात कही थी।


चुनाव आयोग ने कहा कि ‘वह इस बात को लेकर निश्चिंत है कि उन्होंने (नकवी ने) जो बयान दिया है, वह आयोग की इस सलाह की भावना से मेल नहीं खाता कि सभी दल व प्रत्याशी सशस्त्र बलों की कार्रवाइयों को लेकर किसी भी तरह के राजनैतिक प्रोपेगेंडे से दूर रहें।’

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)