चुनाव अयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) अजय वी. नायक को पश्चिम बंगाल का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

 एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, “निर्वाचन आयोग ने 1984 बैच के एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अजय वी. नायक को पश्चिम बंगाल का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।”


नायक संभवत: गुरुवार को राज्य पहुंचेंगे। वह चुनाव के अंतिम पांच चरणों को देखेंगे और आयोग को रोजाना के आधार पर रिपोर्ट भेजेंगे।

आयोग ने इससे पहले विवेक दुबे को राज्य का विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। वह केंद्रीय और राज्य बलों की तैनाती को देख रहे हैं।

यहां जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)