Final Result Civil Service Examination 2019: UPSC ने जारी किए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC CS Pre Exam 2020: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, फॉलो करने होंगे ये गाइडलाइन्स

Final Result Civil Service Examination 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सेवाओं समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए सितंबर-अक्टूबर में हुई सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के नतीजे आज घोषित कर दिए।

सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। सफल उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षा के समय अपने आयु, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निर्धारित मानकों के अनुसार दिव्यांग से संबंधित अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाणपत्र भी दिखाने होंगे।


प्रदीप सिंह ने UPSC सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 में टॉप किया है, उसके बाद जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा शामिल हैं जो क्रमशः 2 वें और तीसरे स्थान पर हैं।  सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के नतीजे देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर विजिट करें।

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। इसके बाद इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए। इसके लिए आयोग ने उम्मीदवारों को इंटरव्यू में आने-जाने के लिए विमान के किराए का भुगतान करने का फैसला किया।

टॉपर्स की लिस्ट-


1. प्रदीप सिंह

2. जतिन किशोर

3. प्रतिभा वर्मा

इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। हर वर्ष IAS, IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा को देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों — प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार– में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है। यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए(आईएएस), (आईपीएस) और  (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए , इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)